यूथ रेडक्रास सोसायटी इण्डियन सोसायटी की एक शाखा है। 18 वर्ष से 35 वर्ष तक आयु के नियमित छात्र/ छात्राएँ एवं महाविद्यालय के प्राध्यापक इसके सदस्य हो सकते हैं। इस महाविद्यालय में यूथ रेडक्रास यूनिट इंडियन रेडक्रास सोसायटी छत्तीसगढ़ राज्य शाखा से पंजीकृत हैं। इस यूनिट का पंजीयन क्र. 06 जां.-चां./03 हैं। प्रत्येक छात्र छात्राओं के लिए यूथ रेडक्रास का वार्षिक सदस्यता शुल्क 25/- हैं। जिलाध्यक्ष और मुख्य चिकित्सक एवं स्वास्थ्य अधिकारी के परामर्श एवं मार्गदर्शन में यूथ रेडक्रास यूनिट द्वारा जन स्वास्थ्य तथा सेवा के क्षेत्र में कार्य किये जायेंगे।

जन स्वास्थ्य, गंदी बस्तियों की साफ- सफाई, रोगी कल्याण एवं अहसायों की सेवा, पर्यावरण संरक्षण-संवर्धन तथा प्रदूषण निवारण, प्राकृकि आपदा और दुर्घटना आदि के कारण निर्मित आपातिक स्थितियों के लिए तात्कालिक सहायता यूथ रेडक्रास के सदस्यों के कर्तव्य हैं। साथ ही मानव मूल्यों की रक्षा के लिए अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के मानवतावादी उत्तरदायित्वों का निर्वहन करते हुए विश्व भातृत्व की भावना को बढ़ाने के लिए कार्य करना यूथ रेडक्रास का महत्वपूर्ण कार्य हैं।

यूथ रेडक्रास यूनिट महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास, उनमें स्वप्रेरित सेवाभाव जागृत करने, रोगियों, पीडितों, अशक्त तथा असहायों के प्रति संवेदनशीलता बढ़ाने, कार्यशालाओं का आयोजन करने तथा विश्व भातृत्व की भावना जागृत करने हेतु कार्य करती है।